
पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि राष्ट्रीय असेंबली के कार्यकाल और आम चुनावों के बारे में 15 नवम्बर से पहले ही फैसले कर लिए जाएंगे।
दैनिक ‘डॉन’ में आज प्रकाशित खबर के मुताबिक देश में आपातकाल लागू किए जाने के बाद जनरल मुशर्रफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) और सहयोगी पार्टियों के सांसदों के साथ पहली बार मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी जल्द से जल्द हटा ली जाएगी। पाकिस्तान में तीन नवम्बर से इमरजेंसी लागू है।
लेकिन जनरल मुशर्रफ ने साफ कहा कि जब तक राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर उंगलियां उठती रहेंगी, तब तक इमरजेंसी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि उनकी उम्मीदवारी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं का निपटारा सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद ही इमरजेंसी हटाई जाएगी। इसमें अभी दो से छह माह का समय लग सकता है।






No comments:
Post a Comment